धर्मशाला के स्कूल में शराब की बोतलें मिलीं, प्रिंसिपल ने तुरंत सफाई के निर्देश दिए, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
हिमखबर डेस्क
सोशल मीडिया पर रोजाना कई अजीब वीडियो सामने आते हैं, जो सोचने पर मजबूर कर देते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों चर्चा में है। यह वीडियो धर्मशाला के एक सरकारी स्कूल का है। इसमें एक महिला, जिन्हें प्रिंसिपल बताया जा रहा है, दिखा रही हैं कि कैसे कुछ शरारती तत्वों ने स्कूल के प्रांगण में गंदगी फैला दी है। स्कूल परिसर में शराब की बोतलें भी देखी जा सकती हैं।
सवाल उठता है कि ये लोग स्कूल के परिसर में क्या कर रहे थे और क्या उन्हें यह समझ नहीं कि वे एक स्कूल, जो शिक्षा का मंदिर है, में बैठकर गंदगी फैला रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, वीडियो धर्मशाला के एक सरकारी स्कूल का बताया जा रहा है। वहां दाढ़ी मेला भी लगा है। मेले में सामान बेचने वाले दुकानदारों ने अपना कुछ सामान स्कूल के प्रांगण में बिना अनुमति रख दिया। बाद में रात के समय शराब पीने के बाद खाली बोतलें वहीं छोड़ दीं।
वीडियो में महिला बता रही है कि जैसे ही हालात देखे गए, तुरंत सफाई करने के निर्देश दिए गए ताकि बच्चों पर इसका गलत प्रभाव न पड़े और स्कूल और उसके प्रांगण की जल्दी सफाई हो जाए। बताया जा रहा है कि महिला विद्यालय की प्रिंसिपल हैं, जिन्होंने यह हालत देख कर तुरंत कार्रवाई की मांग की और साफ-सफाई की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।