हिमखबर डेस्क
जिला मुख्यालय धर्मशाला में मध्य प्रदेश की दो युवतियों को लिफ्ट लेना महंगा पड़ा गया। शनिवार देर रात दोनों युवतियों ने कचहरी बाजार में एक गाड़ी से लिफ्ट ली, जिस पर एचपी गर्वनमेंट लिखा था।
उन्होंने कोतवाली बाजार में उतरना था, लेकिन चालक ने वहां गाड़ी नहीं रोकी। इससे दोनों ने गाड़ी से छलांग लगा दी और गिरकर वे घायल हो गईं। जिन्हें बाजार में उपस्थित कारोबारियों ने उठाकर जोनल अस्पताल पहुंचाया। साथ ही पुलिस को भी इस मामले को लेकर सूचित किया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवतियों के बयान कलमबद्ध कर मामला दर्ज किया है। साथ ही पुलिस अब गाड़ी की तलाश कर रही है। जिस गाड़ी से युवतियां कूदी थीं, उस पर एचपी गवर्नमेंट लिखा होने की बात प्रत्यक्षदर्शियों की ओर से कही जा रही है।
युवतियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने कोतवाली बाजार में चालक को रुकने के लिए कहा तो उसने गाड़ी को नहीं रोका। बार-बार गाड़ी रोकने की बात कहने के बाद भी चालक नहीं रुका।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पहले एक युवती ने चलती गाड़ी से छलांग लगाई और इसके बाद दूसरी युवती भी गाड़ी से कूद गई। गाड़ी काफी तेज रफ्तार में थी।
युवतियों के गाड़ी से गिरने के बाद भी वह नहीं रुकी और चालक भाग गया। वे गाड़ी का नंबर तो नहीं देख सके लेकिन गाड़ी पर एचपी गवर्नमेंट लिखा हुआ था।
नारायण सिंह, एसएचओ धर्मशाला पुलिस थाना के बोल
मध्य प्रदेश की युवतियों की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। गाड़ी और ड्राइवर की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
शेखर राय, महासचिव, व्यापार मंडल कोतवाली बाजार के बोल
क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं होना चिंतनीय हैं। इससे पर्यटकों की सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्नचिह्न लगता है। ऐसे मामलों पर पुलिस को गंभीरता से कार्रवाई करनी चाहिए।