धर्मशाला – राजीव जस्वाल
धर्मशाला में एचआरटीसी की चार बीएस सिक्स बसें पहुंची। एचआरटीसी की यह हिमधारा बसें यात्रियों के लिए सुविधाजनक हैं। दो बसें एसी व दो नान एसी हैं।
बसों में चार्जिंग प्वाइंट, सीसीटीवी कैमरा व एसी लगा है। आने वाले समय में यह बनें लंबे रूटों पर दौड़ती नजर आएंगी। एचआरटीसी की बसें सामन्यता 47 सीटर हैं, लेकिन यह नई बसें 51 सीटर हैं। लंबी यात्रा के दौरान यात्री अपने लैपटॉप या मोबाइल को चार्च भी चार्जिंग प्लस से कर सकते हैं। इससे यात्रियों को सुविधा होगी।
बताया जा रहा है कि एचआरटीसी की कई बसें अपना समय पूरा कर चुकी हैं, ऐसे में कई बसों को दौड़ाया जा रहा था वह कहीं न कहीं पर रुक जा रही थी। ऐसे में नई बसें आने से यात्रियों को सुविधा रहेगी।
वहीं बीते रोज मुख्यमंत्री ने बीएस 6 मा़ल बस को हमीरपुर से रवाना हरी झंडी देकर रवाना किया था, बीती रात को यह बसें धर्मशाला पहुंची है। अब यह बसें लंबे रूटों पर भी दौड़ेंगी।
यह बोले क्षेत्रीय प्रबंधक एचआरटीसी राजन जस्वाल
आचआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक राजन जस्वाल ने कहा कि एचआरटीसी धर्मशाला के बेड़े में दो एसी व दो नॉन एसी बसें शामिल हुई हैं। उन्हें उम्मीद है कि आने वाले समय में कुछ और बसें भी उपलब्ध होंगी।
ऐसे में नई बसों में यात्रा करके यात्रियों को यात्रा के दौरान सुविधा मिलेगी। बहुत अच्छी बात है कि एचआरटीसी के बेडे में अब नई बसे जुड़ गई हैं। इसका लाभ यात्रियों को होगा।