“केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने फिर भेजी भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की टीम, देहरा को मिलेगी नई पहचान”
नगरोटा सूरियां – शिव गुलेरिया
नगरोटा सुरियां के साथ लगती तहसील हरिपुर की ऐतिहासिक धरोहरों के जीर्णोद्धार का सपना अब साकार होता दिख रहा है. गुलेर रियासत की राजधानी रही ऐतिहासिक नगरी हरिपुर में खुशहाल व गौरवशाली इतिहास को बताती यह धरोहरें लंबे समय से अपने जीर्णोद्धार की राह देख रही है यह धरोहरें हमेशा से देश व विश्व के इतिहासकारों के लिए गहरे शोध का विषय रही है.
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के इंजीनियर प्रशांत डोगरा अपनी टीम सहित हरिपुर में ऐतिहासिक मंदिरों के जीर्णोद्धार के एस्टीमेट बनाने के लिए पहुंचे. गौरतलब है कि कुच्छ समय पहले डॉ सुकृत सागर के साथ क्षेत्र के एक प्रतिनिधि मंडल ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के समक्ष दिल्ली में इन ऐतिहासिक धरोहरों के जीर्णोद्धार की मांग रखी थी.
दिल्ली गए हुए प्रतिनिधि मंडल ने इन धरोहरों की एक रिपोर्ट केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को दी थी जिसको अनुराग ने संस्कृति मंत्री के समक्ष रखा था जिसके बाद दिल्ली से निदेशक पुरातत्व विभाग ने अपनी टीम के साथ बीते माह इन धरोहरों का निरक्षण किया था.
अब मिली जानकारी के अनुसार उच्चाधिकारियों की सैद्धान्तिक मंजूरी मिलने के बाद विभाग ने इन ऐतिहासिक धरोहरों के जीर्णोद्धार के लिए एस्टीमेट बनाए है. इसके बारे में अधिक जानकारी देते हुए मोके पर मजूद भाजपा नेता डॉ सुकृत सागर ने कहा कि यह केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के निर्देशों व प्रयासों से इन ऐतिहासिक धरोहरों के जीर्णोद्धार का हमारे क्षेत्र का वर्षो पुराना सपना साकार होता दिख रहा है.
उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर जी क्षेत्र के विकास तथा शोध के लिए इन धरोहरों के जीर्णोद्धार के महत्व को समझते हुए निजी तौर पर इसमें रुचि ले रहे है. जिसके लिए सभी क्षेत्रवासी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के आभारी है.
डॉ सुकृत सागर, भाजपा नेता
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के निर्देशों व प्रयासों से इन ऐतिहासिक धरोहरों के जीर्णोद्धार का हमारे क्षेत्र का वर्षो पुराना सपना साकार होता दिख रहा है. अनुराग ठाकुर जी क्षेत्र के विकास तथा शोध के लिए इन धरोहरों के जीर्णोद्धार के महत्व को समझते हुए निजी तौर पर इसमें रुचि ले रहे है. जल्द ही इसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे.हम सभी क्षेत्रवासी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के आभारी है.
ये रहे उपस्थित
इस मौके पर युवा भाजपा नेता डॉ सुकृत सागर व्यापार मंडल प्रधान हरिपुर अतुल महाजन, पुर्व प्रधान प्रवीण कुमार, ग्राम केंद्र प्रमुख संदीप शर्मा, डॉ योगेश रैना, डॉ अरविंद शर्मा, विपिन व हरपाल सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे