द हंस फाउंडेशन द्वारा स्वास्थ्य केंद्र देयोल में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन।
पालमपुर – बरर्फू
द हंस फाउंडेशन की मोबाइल मेडिकल यूनिट महाकाल द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देयोल में नाक, गले, कान और साथ में स्त्री रोग शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें की सभी जरूरतमंद लोगों के नाक, कान, गले और स्त्री रोग से सम्बंदित जो भी समस्या थी उसका विशेषज्ञओं द्वारा उसकी पूरी तरह से निशुल्क जाँच की गई।
जिसमे 64 ENT और 36 स्त्री रोग मरीज़ थे। सामान्य OPD 137 रही। जाँच के साथ -साथ लोंगो को निशुल्क दवाइयाँ भी उपलव्द करवाई गई।