पालमपुर – बर्फू
“द हंस फाउंडेशन” द्वारा बैजनाथ में स्वास्थय शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 88 लाभार्थीयों की निशुल्क स्वास्थय जांच की गयी और चिकित्सक साहिल द्वारा एनीमिया के लक्षण और रोकथाम के बारे में लोगों को बताया गया ।
साथ में बैजनाथ का गणेश युवा मण्डल मौजूद रहा। कैंप के दौरान लगभग 88 लाभार्थियों की स्वास्थ्य जाँच की गयी । SPO सुमेधा ने द हंस फाउंडेशन की सुविधायों के बारे में लोगों को बताया।
चिकित्सक साहिल ने एनीमिया के बारे में लाभार्थीयों को जागरूक किया। इस शिविर को सफल बनाने में गणेश युवा मण्डल का भरपूर योगदान रहा।
ये रहे उपस्थित
द हंस फाउंडेशन टीम से सामाजिक सुरक्षा अधिकारी सुमेधा , चिकित्सक साहिल, फार्मासिस्ट शुभम, लैब टेकनीशियन सुमन और पायलट चमन लाल मौजूद रहे ।