दुराना- राजेश कुमार
द लियो क्लब हारचकियां द्वारा प्रति बर्ष की तरह इस बर्ष दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन का शुभारंभ पूर्व पंचायत समिति सदस्य एवं वर्तमान उपप्रधान पंचायत डोल भटहेड़ तहसील जबाली के कर कमलों द्वारा किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ करने से पूर्व समस्त खिलाड़ियों सहित समस्त उपस्थित दर्शकों ने तीनों सेनाओं के मुखिया विपिन रावत सहित अन्य शहीद हुए सैनिकों के यादगार में दो मिनट का मौन रखा। इस प्रतियोगिता में दस टीमें भाग ले रही हैं।
इस कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन मुख्यरूप से द लियो क्लब हारचकियां के प्रधान केवल धीमान की देखरेख में किया जाता है जोकि खेलों में बहुत रुचि रखते हैं।इस प्रतियोगिता को सफल बनाने केलिए पूर्व पंचायत समिति सदस्य एवं वर्तमान उपप्रधान साधू राम राणा ने अपनी ओर से रु 5100/ दिए जिसके केलिए द लियो क्लब हारचकियां के प्रधान केवल धीमान सहित अन्य क्लब के सदस्यों ने साधू राम राणा का आभार प्रकट किया।