रैत, नितीश पठानियां
द्रोणाचार्य शिक्षण महाविद्यालय रैत में शहीदी दिवस मनाया गया. इस अवसर पर शहीदों को पुष्प अर्पण करके श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम की शुरुआत विवेकानंद सदन की संयोजक डॉ कनिका द्वारा की गई। महाविद्यालय के कार्यकारिणी निदेशक डॉ बीएस पठानिया ,प्राचार्य डॉ बीएस बाघ सहित समस्त अध्यापकों व प्रशिक्षु छात्रों ने शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
विद्यार्थियों ने शहीद भगत सिंह राजगुरु और सुखदेव पर अपने विचार व्यक्त किए और सभी में देशभक्ति की भावना को उजागर किया। वहीं मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सिविल हॉस्पिटल शाहपुर की स्वास्थ्य शिक्षिका अर्चना गुरुंग ने बच्चों को टीवी जैसी घातक बीमारी की रोकथाम के बारे में जागरूक किया।
कार्यक्रम के अंत में कार्यकारी निदेशक डॉ बीएस पठानिया ने विद्यार्थियों को देश को आजादी दिलवाने वाले वीर सपूतों का राष्ट्र के प्रति प्रेम को अपने जीवन में अनुसरण करने के लिए प्रोत्साहित किया।उन्होंने कहा कि हमें देश के वीर सपूतों को हमेशा ही याद करना चाहिए जिनकी बजह से हम आजाद है। इस अवसर पर 2 मिनट मौन भी रखा गया.