रैत, नितिश पठानियां
द्रोणाचार्य शिक्षण महाविद्यालय रैत में पर्यावरण क्लव के सौजन्य से अन्तराष्ट्रीय जल दिवस मनाया गया।कार्यक्रम में डॉ बीएस पठानिया ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
मंच संचालन रिशु व शिवानी ने किया। मुकुल पठानिया , मुख्य सलाहकार ने प्रस्तुतिकरण के माध्यम से जल के महत्व के बारे में बताया।कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वालन कर की गई।वहीं भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया तथा निर्णायक मंडल मुकेश शर्मा व अनीश कोरला द्वारा विवेकानंद सदन से स्मृति को प्रथम ,कलाम सदन से राशि को द्वितीय घोषित किया गया।
मुख्य अतिथि डॉ बीएस पठानिया ने कहा कि हमे आज से ही जल बचाने का प्रण लेना चाहिए।क्योंकि जल का संकट पूरे विश्व मे मंडराया हुआ है।
इस मौके पर प्रबंधक निदेशक जी एस पठानिया,प्राचार्य बीएस बाघ,पर्यावरण क्लव के संयोजक सुमित शर्मा व अभिषेक शर्मा, सहित समस्त प्रवक्ता वर्ग व प्रशिक्षु अध्यापक उपस्थित रहे।