द्रोणाचार्य कॉलेज के बी.एड. प्रशिक्षु छात्रों ने भनाला स्कूल के छात्रों के साथ मच्छलाटा मंदिर का किया शैक्षणिक भ्रमण
शाहपुर – नितिश पठानियां
द्रोणाचार्य कॉलेज रैत के बी. एड. छात्र प्रशिक्षुओं ने राजकीय उच्च विद्यालय भनाला के छात्रों के साथ मच्छलाटा मंदिर का शैक्षणिक भ्रमण किया।
यह भ्रमण स्वच्छता के उद्देश्य से किया गया । इस भ्रमण में कक्षा 9 और कक्षा 10 के विद्यार्थियों को शामिल किया गया ।
मंदिर में साफ सफाई का काम किया गया । इसके साथ छात्र प्रशिक्षुओं और स्कूली छात्रों ने भजन कीर्तन का गान भी किया ।
इसके साथ ही स्थानीय लोगों को साफ सफाई रखने तथा पर्यावरण को होने वाले नुकसान को लेकर जागरूक किया गया।