ऊना-अमित शर्मा
अम्ब के थड़ा गांव में आपसी विवाद में घर में लड़ाई-झगड़ा कर रहे दो भाइयों को हवालात की हवा खानी पड़ी। आरोपित सुखविंदर लाल व जितेंद्र कुमार निवासी थड़ा रविवार रात को शराब पीकर एक-दूसरे के साथ उलझ पड़े। बताया जा रहा है कि आरोपित इतने गुस्से में थे कि एक-दूसरे को मारने पर उतारू हो गए थे।
स्वजन के बीच बचाव व समझाने के बाद भी आरोपित नहीं माने, तो मजबूरन उन्हें पुलिस बुलानी पड़ी, लेकिन आरोपित पुलिस के समझाने पर भी राजी नहीं हुए और एक-दूसरे के साथ झगड़ते रहे। इसके चलते पुलिस ने किसी अनहोनी के अंदेशे से दोनों आरोपित भाइयों को गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया।
एसडीपीओ अम्ब आइपीएस इल्मा अफरोज ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने आपस में लड़ाई-झगड़ा करने के आरोप में दोनों आरोपितों को गिरफ्तार किया था, जिन्हें सोमवार को कोर्ट में पेश करने के बाद जमानत पर रिहा कर दिया गया है।