दो नाबालिकों को महंगी पड़ी चोरी छिपे बाइक चलाना, पेड़ से टकराई मोटरसाईकिल दोनों की मौत

--Advertisement--

दो नाबालिकों को महंगी पड़ी चोरी छिपे बाइक चलाना, पेड़ से टकराई मोटरसाईकिल दोनों की मौत।

सिरमौर – नरेश कुमार राधे 

परिवहन विभाग द्वारा भले ही आए दिन यातायात नियमों को लेकर जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं , बावजूद इसके भी किशोरावस्था के दौरान आजकल के नाबालिक चोरी छिपे बाइक चलाने से परहेज नहीं करते हैं।

चोरी छुपे बाइक चलाने का ऐसा ही एक मामला पांवटा साहिब के पुरुवाला अमरगढ़ रोड पर आया , जहां दो नाबालिग छात्रों की बाइक पेड़ से टकरा गई जिससे दोनों की मौत हो गई है।

जानकारी के मुताबिक मामला पांवटा साहिब के पुरुवाला अमरगढ़ रोड का है। जहां रविवार दोपहर करीब 3:00 बजे स्थानीय दो युवक नाबालिग घर बाइक सीखने निकले , इसी दौरान नाबालिगों की बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई , जिससे दोनों की मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक मृतकों में 15 वर्षीय गुरजीत सिंह पुत्र हरपाल सिंह , जबकि दूसरा नाबालिक 13 वर्षीय देव पुत्र बंटू बताया जा रहा है। दोनों ही पुरुवाला अमरगढ़ के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

मामले की पुष्टि करते हुए चौकी प्रभारी माजरा बलजीत सिंह ने कहा कि पुरुवाला अमरगढ़ नहर रोड पर एक बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई जिसमें दो नाबालिग की मौत हुई है।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मृतकों में एक 15 वर्षीय गुरजीत सिंह , जबकि दूसरा 13 वर्षीय देव है। दोनों आपस में दोस्त बताये जा रहे है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। गौर हो कि हिमाचल प्रदेश सरकार , पुलिस प्रशासन और परिवहन विभाग द्वारा लोगों को यातायात के प्रति जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं , बावजूद इसके भी आज की युवा पीढ़ी जान पर खेल कर ड्राइविंग करते हैं।

इसके लिए न केवल नाबालिग , बल्कि अभिभावक भी दोषी है , क्योंकि अभिभावकों द्वारा ही बच्चों को गाड़ी या बाइक दी जाती है , जिसके चलते लापरवाही का खामियाजा दोनों को भुगतना पड़ता है।

पांवटा साहिब के पुरुवाला अमरगढ़ में भी ऐसा ही यह मामला सामने आया है , जिसमें दो नाबालिग छात्रों की मौत हो गई है। हादसे में देव को घायल अवस्था में अस्पताल लाया गया था लेकिन उपचार के दौरान ही कुछ देर बाद उसने भी दम तोड़ दिया।

उधर डीएसपी मानवेन्द्र ठाकुर ने कहा कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही हैं, मामले में आगामी जांच-पड़ताल जारी हैं। उन्होंने परिजनों से अपील की हैं कि नाबालिग बच्चों को बाइक या गाड़ी इत्यादि न चलाने दें, साथ ही अपने बच्चों को ओवर स्पीड में वाहन न चलाने की सख्त हिदायत दें।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में विधायक को अपनी नेम प्लेट लगाने की लगी होड़ 

पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता सरवीन चौधरी ने कालियाड़ा...

हिमाचल: सेना में शामिल हुए 400 अग्निवीर, देश की सेवा करने की खाई सौगंध; यहां मिला कठोर सैन्य प्रशिक्षण

हिमखबर डेस्क  14 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर सुबाथू में प्रशिक्षण के...

HAS की मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी, पर्सनैलिटी टैस्ट के लिए इन 71 अभ्यर्थियाें ने किया क्वालीफाई

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त (एचएएस)...

असिस्टैंट प्रोफैसर के पर्सनैलिटी टैस्ट के परिणाम घोषित

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्वास्थ्य शिक्षा...