देहरा में पत्रकार के साथ अभद्र व्यवहार: पूर्व विधायक होशियार सिंह के निजी सुरक्षा कर्मी पर आरोप, गृह मंत्रालय से मिली है सुरक्षा

--Advertisement--

देहरा में पत्रकार के साथ अभद्र व्यवहार: पूर्व विधायक होशियार सिंह के निजी सुरक्षा कर्मी पर आरोप, गृह मंत्रालय से मिली है सुरक्षा

देहरा – शिव गुलेरिया 

शनिवार को देहरा में मीडिया की स्वतंत्रता पर आघात का मामला सामने आया। हिमाचल प्रदेश भूतपूर्व सैनिक लीग देहरा के तत्वाधान में आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर की कवरेज कर रहे स्थानीय पत्रकार के साथ देहरा के पूर्व विधायक होशियार सिंह के निजी सुरक्षा अधिकारी ने अभद्र व्यवहार किया और उन्हें कवरेज करने से रोकने की कोशिश की।

इस घटना को लेकर पत्रकारों में रोष व्याप्त है और वे जल्द ही पुलिस अधीक्षक से मिलकर इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग करेंगे। पूर्व विधायक होशियार सिंह को गृह मंत्रालय से सुरक्षा मिली है।

पीड़ित पत्रकार अविनाश ने बताया कि वह देहरा में आयोजित मेडिकल कैंप की कवरेज कर रहे थे, जहां पूर्व विधायक भी मौजूद थे। उसी दौरान पूर्व विधायक के निजी सुरक्षा अधिकारी ने पत्रकार से उलझना शुरू कर दिया और कहा कि वह वीडियो कवरेज नहीं कर सकते। इसके साथ ही उसने अभद्र भाषा का प्रयोग किया।

पत्रकार ने कहा कि वे सार्वजनिक कार्यक्रम की रिपोर्टिंग कर रहे थे, न कि पूर्व विधायक की व्यक्तिगत कवरेज। उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व विधायक को मिली सुरक्षा का दुरुपयोग कर मीडिया को डराने-धमकाने का प्रयास किया जा रहा है।

राजनीतिक और सामाजिक संगठनों की प्रतिक्रिया

इस घटना की निंदा करते हुए कांगड़ा कोऑपरेटिव बैंक के डायरेक्टर एवं कांग्रेस नेता सुनील कश्यप ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि यह लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर सीधा प्रहार है, जिसे सहन नहीं किया जा सकता।

प्रेस क्लब देहरा अध्यक्ष विवेक पठानियां के बोल 

प्रेस क्लब देहरा के अध्यक्ष विवेक पठानिया ने भी इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी से इस घटना पर संज्ञान लेने की मांग की और सवाल किया कि क्या केंद्र सरकार ने पूर्व विधायक को सुरक्षा पत्रकारों को डराने के लिए दी है। उन्होंने मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक और देहरा के पुलिस कप्तान से मामले का स्वतः संज्ञान लेने की अपील की।

व्यास वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष वृजेश्वर साकी के बोल 

व्यास वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष वृजेश्वर साकी ने इस घटना को लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर सीधा हमला करार दिया। उन्होंने हिमाचल प्रदेश सरकार और पुलिस प्रशासन से मांग की कि इस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाए और पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

सरकार से निष्पक्ष जांच की मांग

हेरिटेज प्रेस क्लब प्रागपुर के अध्यक्ष आशीष शर्मा ने भी इस घटना की निंदा की और इसे मीडिया की स्वतंत्रता पर सीधा आघात बताया। उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब पीड़ित पत्रकार के साथ खड़ा है और सरकार एवं पुलिस प्रशासन से इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करता है। उन्होंने चेतावनी दी कि मीडिया पर इस तरह के हमले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

मंडी में 3.7 तीव्रता का भूकंप, सुंदरनगर के जय देवी में रहा केंद्र

मंडी - अजय सूर्या  हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में...

सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ, प्रदेश में इस दिन से बरसेगा अंबर

26-27-28 फरवरी को बारिश-बर्फबारी का अलर्ट। हिमखबर डेस्क  राज्य में एक...

विदेशी मेहमान बोले, मंडी इज अमेजिंग…पढ़ें पूरी जानकारी

आस्ट्रेलिया की ग्रेटर बेंडिगो म्यूनिसिपेलिटी के पदाधिकारियों ने चखा...