देहरा – शिव गुलेरिया
आज देहरा में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अक्षय सिंह गढ़वाल ने कहा है कि देहरा के हाथों पर जो भी कुठाराघात करेगा उसे देहरा में काले झंडे दिखाकर गो बैक के नारे लगाए जाएंगे।
कल जिस प्रकार से पूर्व मंत्री विक्रम ठाकुर ने देहरा में सरकार विरोधी नारे लगाए उस पर डडवाल ने कहा कि विक्रम ठाकुर बताएं कि उन्होंने मंत्री रहते कितने युवाओं को रोजगार दिया और कितने प्रोजेक्ट देहरा ।
लाएं।
साथ ही व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष केवल वालिया ने कहा कि जिन लोगों ने विरोध किया है वह कांग्रेस के नहीं बल्कि भाजपा के ही लोग थे। साथ ही ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष विजय कुमार ने कहा विक्रम ठाकुर हमेशा देहरा के खिलाफ काम करते हैं।
ये रहे उपस्थित
इस मौके पर अमित कुमार शर्मा सामाजिक कार्यकर्ता रिंपी ठाकुर, सोशल मीडिया के अध्यक्ष निखिल भारद्वाज, कमेटी के उपाध्यक्ष विजय बनता, समायल ठाकुर गोवा में मौजूद रहे।