देहरा, मनु
देहरा धर्मशाला राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज सुबह बनखंडी से लगभग 2 किलोमीटर दरकाटा की तरफ एक ट्राला अनियंत्रित होकर सड़क पर फिसल कर पलट गया। गनीमत यह रही कि हादसे में किसी की जान को नुकसान नहीं हुआ गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश के कारण सड़कों पर ऐसे हादसे देखने को मिल रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक यह ट्राला जीरकपुर से नगरोटा बगवां की तरफ जा रहा था। हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ लेकिन बीच सड़क ट्राला पलटने के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की आवाजाही रुक गई जिस वजह से एक लंबा जाम लग गया और लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ा।