मंडी – अजय सूर्या
इंग्लैंड में अंतरराष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक दिलाने वाली भारतीय कप्पान बल्ह की शिल्पा भारद्वाज के घर लौटने पर लोगों ने उन्हें पलकों पर बैठाया और भव्य स्वागत किया।
लोगों ने बल्ह पहुंचने पर उनका जगह-जगह भव्य स्वागत किया। नेरचौक से उनके घर चक्कर तक खुली जीप में रैली निकाली गई। भारतीय महिला टीम ने फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को 57-34 से मात देकर खिताब जीता।
बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी, मंडी नगर निगम के मेयर वीरेंद्र भट्ट और लोग शिल्पा के घर पहुंचे और बधाई दी। शिल्पा के सम्मान में दौहंदी वार्ड में विशेष कार्यक्रम हुआ। उन्हें इस उपलब्धि के लिए नगर निगम मंडी ने सम्मानित किया गया।
मां बोलीं, भाग्यशाली हूं जो ऐसी बेटी जन्मी
शिल्पा के भव्य स्वागत को देख मां चंपा की आंखों में खुशी के आंसू छलक पड़े। उन्होंने कहा मैं अपने आप को भाग्यशाली मानती हूं कि मेरे घर पर शिल्पा जैसी बेटी पैदा हुई है। शिल्पा के पिता जगदीश कुमार गांव में नाई की दुकान करते हैं। माता चंपा देवी कपड़े सिलाई का काम करती हैं।