नालागढ़, सुभाष
जी हां हम बात कर रहे हैं, श्री राम सहारा आश्रम की जो गरीबों के लिए किसी मसीहा से कम नहीं है। श्री राम सहारा आश्रम अब तक लगभग 21 कन्याओं की शादी के लिए कन्यादान कर चुका हैै।
ऐसा ही कुछ देखने को मिला जिला नालागढ़ के पल्ली पजैहरा में चल रही श्रीमद् भागवत कथा जिसका आज विधिवत समापन हो गया और उसमें जो दान दानी सज्जनों द्वारा आया उसको गरीब कन्या के लिए दिया गया।
श्री राम सहारा आश्रम के संयोजक पंडित श्री विपिन अत्री जी ने बताया की कथा के अंतिम दिन गरीब परिवार की लड़की की शादी के कन्यादान के लिए श्री राम सहारा आश्रम की ओर से 51 सौ रुपए और 31 सूट दान स्वरूप दिए। उन्होंने गरीब परिवार को आश्वासन दिया कि अगर किसी अन्य प्रकार की कोई और सहायता की जरूरत हो तो वह हर संभव सहयोग किया जाएगा ।
पंडित श्री विपन अत्री जी ने बताया कि कोरोना ने एक बार फिर से देश में पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। जिसके लिए हमें और ज्यादा जागरूक होने की जरूरत है । उन्होने सभी अनुयायियों से अपील की है कि भागवत कथा या अन्य किसी धार्मिक प्रोग्राम में जाने से पहले कोविड 19 के नियमों का पालन करें अपने मुंह पर मास्क लगाकर रखें और समाजिक दूरी और हाथों को सैनिटाइज करके ही कार्यक्रम में आए।
पंडित श्री विपिन अत्री ने बताया कि कि 28 मार्च से 3 अप्रैल तक कथा प्यारेलाल के घर रामपुर में होगी इसी के साथ उन्होंने समस्त देशवासियों को होली की बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं दी है।