दुराना/शाहपुर, नितिश पठानियां
पंचायत चुनावों की जैसे जैसे वोटिंग नजदीक आ रहीं है वैसे ही प्रत्याशियों ने मतदाताओं के बीच जाकर उन्हें अपने विजन से अवगत करवाना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में विकासखंड नगरोटा सूरियां के तहत पंचायत पद्धर के जुझारू मतदाता अपना नेता लोकतांत्रिक प्रक्रिया से चुनेंगे। इससे पहले कई युवा प्रत्याशी चुनावी रणभूमि में पूरी तैयारियों के साथ उतरे हैं यहां के स्थानीय निवासी राजेश कुमार ने भी पद्धर पंचायत में प्रधान पद के लिए दावेदारी पेश की है और राजेश कुमार शिक्षित होने के साथ-साथ मिलनसार भी है और पंचायत के लोगों में इनकी अलग पहचान है ।
वह प्रधान पद का चुनाव लड़ रहे राजेश कुमार का कहना है कि पद्धर पंचायत का सर्वागीण विकास करना उनकी प्राथमिकता है और उन्होंने कहा कि यदि पद्धर पंचायत की जनता उन्हें चुनाव में प्रधान चुनती है तो पंचायत के प्रत्येक गांव को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जाएगा उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर रोजगार सुनिश्चित करना स्वछता के लिए पंचायत में डंपिंग साइट बनाकर कूड़ा नष्ट करना,विद्यार्थियों के लिए एक अच्छे पुस्तकालय की व्यवस्था करना, पंचायत स्तर पर समय-समय पर नशे के खिलाफ जागरूकता शिविर का आयोजन, स्कूल मैदान व बाजार में स्टीट लाइटों का प्रबन्ध, हर वर्ष पंचायत स्तर में फुटवाल व क्रिकेट टूर्नामेंट करवाना, गाँव मे होने बाली पानी की समस्या का समाधान करवाना,खराब रास्तों को पक्का करना, पंचायत के युवाओं के लिए जिम खोलना और सभी समस्याओं का समाधान करना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है।