दुराना के 104 वर्षीय चन्दो राम पंचतत्व में विलीन
दुराना – ऐके शर्मा
ज्वाली उपमण्डल के दुराना निवासी चन्दो राम 104 वर्ष की आयु में पंचतत्व में विलीन हो गए।
आपको बता दें कि चन्दो राम विछु व सर्प के काटे हुए लोगों का इलाज प्राचीन पद्धति से किया करते थे।
चन्दो राम के पौत्र सौनु धीमान बताते हैं कि वे 104 वर्ष की आयु में प्रभु चरणों मे विलीन हो गए है ।
उन्होंने बताया कि अपने जीवन मे उन्होंने कई सर्पदंश के मरीजों को देसी दवा के दम पर ठीक किया है।