कुल्लू, मनदीप सिंह
प्रेमचंद कुल्लु में लगवैली के भल्याणी गांव के रहने वाले हैं। अक्टूबर 2020 को अचानक शॉर्ट सर्किट के कारण इनका आशियाना जलकर राख हो गया था। तो उस समय कार सेवा दल संस्था कुल्लू द्वारा प्रेमचंद को घरेलू सामान दे कर मदद की गई थी। परंतु जिंदगी को दोबारा से पटरी पर लाने के लिए उन्हें परिवार सहित कई प्रकार का संघर्ष करना पड़ रहा है। सिर पर छत न रहने के अलावा ज़िन्दगी में और कई तरह की मुश्किलों से जूझना पड़ रहा है। साथ ही बीमारी का कहर उन पर आ पड़ा है।
लोगों के खेतों में मजदूरी करके बड़ी मुश्किल से बह दो वक्त की रोटी का ही गुजारा कर पाते है। परिवार में ऐसी कई जरूरतें हैं जिन्हें पूरा करना प्रेमचंद के लिए असंभव है। परिवार में उनके इलावा मां, पत्नी व दो छोटे बच्चे रहते हैं। हर माह 8 सौ से 9 सौ तक की दवाई लेनी पड़ती है। इसके अलावा कान की ऐसी समस्या है जिसका एक बड़ा ऑपरेशन होना है। जिसके लिए प्रेम चंद कार सेवा दल संस्था के पास मदद के लिए आए और अपनी दुख भरी कहानी बताकर अपनी राशन की समस्या, राशन रखने के लिए बरतनों की समस्या, खाना पकाने के लिए तंदूर की समस्या इत्यादि बताई।
इन सभी समस्याओं को संस्था के अधिकारियों द्वारा बड़े ध्यान से सुना गया और संस्था द्वारा इन्हें राशन, तंदूर ,राशन बॉक्स, बच्चों के लिए गर्म कपड़े और दवाइयों में मदद दी गई और उन्हें आश्वासन दिया गया कि कान की समस्या के इलाज के लिए डॉक्टर से जांच करवा कर पूरा खर्चे का ब्यौरा लेकर, उसके बाद कान का ऑपरेशन भी स्थानीय लोगों के सहयोग से संस्था द्वारा करवाया जाएगा और संस्था द्वारा हर संभव सहायता इन्हें मुहैया करवाई जाएगी।