शिमला, जसपाल ठाकुर
देश की राजधानी नई दिल्ली में इस्राइली दूतावास के नजदीक हुए बम धमाके के बाद हिमाचल प्रदेश में भी हाई अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश पुलिस मुख्यालय ने सीआईडी के इनपुट के बाद सभी जिलों के एसपी को सतर्कता बरतने के निर्देश जारी कर दिए हैं।
निर्देश में उन्हें महत्वपूर्ण प्रोजेक्टों व सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण अटल टनल रोहतांग की सुरक्षा को पुख्ता करने को कहा गया है। सूत्रों का कहना है कि दिल्ली से तो निर्देश नहीं आए हैं, लेकिन एहतियात के तौर पर हिमाचल में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की जा रही है।
इस्राइल ने इसे आतंकी हमला बताया है। ऐसे में अटल टनल व बड़े हाइड्रो प्रोजेक्टों को सुरक्षित रखने के लिए उचित कदम उठाना जरूरी हो गया है।