दिन भर चुराह के विधायक पर अश्लील चैट के आरोप लगाने वाली युवती शाम को मुकरी

--Advertisement--

दिन भर चुराह के विधायक पर अश्लील चैट के आरोप लगाने वाली युवती शाम को मुकरी, कहा, गलतफहमी और बहकावे में आकर दर्ज करवाई थी शिकायत

चम्बा – भूषण गुरूंग 

चुराह के विधायक हंसराज पर अश्लील चैट के संगीन आरोप लगाकर एफआईआर दर्ज करवाने वाली युवती शाम होते-होते अपने आरोपों से पलट गई।

सोमवार शाम को युवती के सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में वह विधायक पर लगाए आरोपों से मुकर गई। युवती का कहना है कि अदालत में दर्ज बयान में उसने स्पष्ट किया है कि विधायक पर लगाए आरोप निराधार है।

युवती ने गलतफहमी और बहकावे में आकर शिकायत दर्ज करवाने की बात कही। युवती ने कहा कि वह और उसके पिता बद्दी में पूरी तरह सुरक्षित हैं। उसने लोगों से दोनों हाथ जोडक़र विनती की है कि इस मामले को लेकर झूठी अफवाहें न फैलाएं।

उन्होंने चुराह के विधायक को मामले में क्लीन चिट देते हुए कांग्रेस नेताओं व मीडिया से मामले को बेवजह तूल न देने की बात भी कही है। इससे पहले दिन भर उसके आरोपों से हिमाचल की राजनीति गरमाई रही।

युवती ने चुराह के विधायक एवं पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष पर अश्लील चैट का संगीन आरोप जड़ा था। कथित पीडि़ता भाजपा के बूथ अध्यक्ष की बेटी बताई गई।

पीडि़ता की शिकायत पर भाजपा विधायक के खिलाफ महिला पुलिस थाना में मामला भी दर्ज किया गया था और पुलिस ने पीडि़ता के अदालत में बयान दर्ज करने की प्रक्रिया भी निपटा ली थी, हालांकि शाम होते-होते मामला पलट गया।

पीडि़ता ने पुलिस में दर्ज शिकायत में कहा था कि विधायक ने व्हाट्सऐप के माध्यम से अश्लील चैट करने के साथ ही न्यूड फोटो भेजने को कहा था।

जब भी विधायक को काम के बारे में बोला गया, तो उनका एक ही जवाब रहता था कि मेरे से मिलना पड़ेगा और जो मैं कहंूगा वह करना पड़ेगा, तभी काम होगा।

पीडि़ता का कहना था कि यह नेता एक ओर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की बात करते हैं और दूसरी ओर बेटी को ही प्रताडि़त करते हैं। इस खुलासे के बाद मुझे या मेरे परिवार के साथ कोई घटना पेश आती है, तो इसके लिए ये लोग जिम्मेदार होंगे। पीडि़ता ने न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि चैट डिलीट करने के लिए ये लोग कुछ भी कर सकते हैं।

पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर 75, 351(2) बीएनएसएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था।

उधर, एसपी चंबा अभिषेक यादव ने युवती की शिकायत पर चुराह के विधायक के खिलाफ मामला दर्ज होने की पुष्टि की थी। आरोपों पर चुराह के विधायक हंसराज ने कहा था कि यह सारा मामला राजनीति से प्रेरित हैै।

शिकायतकर्ता भाजपा परिवार की बेटी है। राजनीतिक विरोधियों ने बेटी को बरगलाया है। वह इस मामले को लेकर किसी भी तरह की जांच के लिए तैयार हैं।

ये थे आरोप

विधायक काम करवाने के बदले उनकी बात मानने को कहते थे, न्यूड फोटो भी मांगा, चैट डिलीट करने को दी जा रही धमकियां।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानियां ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से की मुलाक़ात

हिमख़बर डेस्क  उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने गुरुवार को...

हारचक्कियां में खुला टैक्सी यूनियन का ब्रांच ऑफिस

लपियाना में देवभूमि मां बगलामुखी टैक्सी मैक्सी यूनियन की...

“हिमाचल को 1500 करोड़ देने के लिए PM मोदी का आभार, लेकिन नुकसान 10 हजार करोड़ से ज्यादा का हुआ”

शिमला - नितिश पठानियां पीएम नरेंद्र मोदी ने आपदा से...