कांगड़ा – राजीव जसवाल
दसवी इंडो नेपाल रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप 2025 डीपीएस पब्लिक स्कूल विराटनगर में सम्पन्न हुई। चैंपियनशिप का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सुप्रीडेंट ऑफ़ पुलिस नारायण प्रशाद चिमरिया द्वारा किया गया। सकटिंग चैंपियनशिप भारत और नेपाल के खिलाड़ियों के बिच में हुई।
चैंपियनशिप में अलग अलग ऐज ग्रुप में शार्ट रेस 100 मीटर, और लॉन्ग रेस 200 मीटर रही। जिसमे इंडिया की टीम ने 24 गोल्ड, 8 सिल्वर, और 2 बरोन्ज मैडल अपने खाते में डाले।
जिसमे काँगड़ा से बालिका बर्ग अंडर 14 क्वाड्स स्केट में ओजस्वी ने 1 गोल्ड और एक सिल्वर मैडल इसी के साथ प्रणवी अंडर -10 क्वाड्स स्केट में 2 गोल्ड मैडल और भावनिका अंडर 12 इनलाइन स्केट में 2 गोल्ड जीते है।
बालक वर्ग अंडर -8 क्वाड्स स्केट में दक्ष ने 2 गोल्ड, अंडर- 10 क्वाड्स स्केट में आरव ने 2 गोल्ड, दिक्सल 2 सिल्वर, अंडर -12 क्वाड्स स्केट में जोएल ने 2 गोल्ड, अंडर -14 क्वाड्स में प्रियांशु ने 1 गोल्ड 1 सिल्वर शौर्य ने 1 ब्रोज , नमन ने 1 गोल्ड 1 सिल्वर इसी के साथ ओपन ऐज प्रतियोगिता इनलाइन स्केट मैं प्रणव ने 2 गोल्ड , वैभव ने 2 सिल्वर और ईशान ने 2 ब्रोज मैडल जीते।
इंडिया टीम के कोऑर्डिनेटर पवन अग्रवाल और हिमाचल टीम के को कोऑर्डिनेटर राहुल टीम के खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई दी। इसी के साथ काँगड़ा के. डी. आर. एस अकादमी के संचालक अनिल कुमार व् कोच कपिल ने सभी बच्चों और परिजनों को शुभकामनायें दी।
अकादमी संचालक अनिल कुमार के बोल
अकादमी संचालक अनिल कुमार ने बताया की काँगड़ा से स्कॉलर इंटरनेशनल स्कूल, सेंट जेम्स स्कूल, माउंट कारमेल स्कूल और डी वाएं पाटिल, के बच्चों ने नेपाल में बहुत शानदार प्रदर्शन किया है। अनिल कुमार ने सभी स्कूलों को इस शानदार प्रदर्शन पर तेह दिल से बधाई दी।