दर्दनाक हादसा: 150 फुट गहरी खाई में लुढ़की सेब से लदी पिकअप, चालक की मौत, एक अन्य घायल

--Advertisement--

5 अगस्त, राजगढ़ – नरेश कुमार राधे

सनौरा-नेरीपुल रोड़ के नेईनेटी में सेब से लदी  एक पिक के गहरी खाई में लुढ़क जाने से वाहन चालक की मौके पर मौत हो गई। जबकि क्लीनर गणेश कुमार घायल हो गए, जिसे उपचार के लिए सोलन क्षेत्रीय अस्पताल ले जाया गया है। मृतक की पहचान देई राम (55) के रूप में हुई है। दोनों व्यक्ति रूसला नेरवा के रहने वाले थे। जिसकी पुष्टि डीएसपी राजगढ़ ने की है।

प्रभारी पुलिस चैकी यशवंतनगर एएसआई गोविन्द राम के अनुसार सेब से लदी एक पिकअप गाड़ी (HP08ए-6276) चौपाल के नेरवा से परवाणु जा रही थी। नेईनेटी के समीप शनिवार को प्रातः करीब पांच बजे गाड़ी अनियत्रित होकर करीब 150 फुट गहरी खाई में जा गिरी।

हादसे के बाद सेब की पेटियां ढांक में बिखर गई और पिकअप के परखचे उड़ गए। चालक देई राम की मौके पर मौत हो गई है। बता दें जिस जगह पर पिकअप गिरी, उसके ठीक सामने होटल है। दुर्घटना की आवाज सुनते ही स्थानीय लोग एकत्रित हो गए और पुलिस का सूचित करने के उपरांत बचाव कार्य आरंभ कर दिया।

गहरी खाई से बड़ी मशक्कत के बाद मृतक और घायल व्यक्ति का बाहर निकाला गया। मृतक का सिविल अस्पताल राजगढ़ में पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया गया है। स्थानीय प्रशासन द्वारा मृतक के परिजनों को 25 हजार की राशि फौरी राहत के रूप में प्रदान की गई। हादसे की पुलिस द्वारा गहनता से जांच की जा रही है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के 70 पदों के लिए साक्षात्कार 27 को

हिमखबर डेस्क  एसआईएस इंडिया लिमिटेड आरटीए हमीरपुर द्वारा सिक्योरिटी गार्ड...

धर्मशाला में 30 अक्तूबर से लेकर 02 नवंबर के बीच किया जाएगा फिल्म महोत्सव का आयोजन: शिल्पी बेक्टा

हिमखबर डेस्क  एडीएम शिल्पी बेक्टा ने आज धर्मशाला अंतरराष्ट्रीय फिल्म...