चम्बा, भूषण गुरुंग
जिला चम्बा की द्रडा पुलिस चौंकी के तहत चम्बा पठानकोट राष्टीय उच्च- मार्ग 145 ए पर एक टीपर और हाइड्रा बाहन की कांदु के पास जोरदार टक्कर हो गई। यह टक्कर इतनी ज़ोरदार थी की दोनों बाहन सड़क के नीचे गहरी खाई में जा गिरे।
जानकारी के अनुसार इस खतरनाक हादसे में 2 लोगो के मरने की खबर सामने आई है। हादसे की सुचना मिलने पर पुलिस की टीम मोके पर पहुँच गई। एसपी चंबा अरूल कुमार ने हादसे की पुष्टि की है। स्थानीय लोग और पुलिस की टीम वचाव कार्यो में जुटी हुई है।