ज्वाली- अनिल छांगू
ज्वाली उपमंडल के सिद्धाथा क्षेत्र के करडियाल से फारियां मार्ग पर मोटरसाइकिल स्किड होने से 20 वर्षीय युवक अविनाश चौधरी पुत्र शिवराज चौधरी निवासी बनाडा की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक खरोटा में सैलून का काम करता था और उसके सैलून में एक ग्राहक आया हुआ था और उसने ग्राहक से मोटरसाइकिल की चाबी मांगी कि मैं कहीं 5 मिनट के लिए काम पर जा रहा हूं।
अविनाश चौधरी फ़ारियां की तरफ मोटरसाइकिल (एचपी 54सी-9280) के माध्यम से आ रहा था कि अचानक मोटरसाइकिल स्किड हो गया। जिस कारण उसके सिर पर गंभीर चोट आई। गंभीर युवक को लोगों की सहायता से अस्पताल ले जाया गया लेकिन युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
इस बाबत पुलिस को सूचना दी गई जिस पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा घटनास्थल पर पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है। वहीं डीएसपी जवाली सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की छानवीन कर रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।