दर्दनाक सड़क हादसा, पूर्व पंचायत प्रधान, उपप्रधान व चालक समेत तीन की मौत
शिमला, 21 जुलाई – नितिश पठानियां
राजधानी शिमला के रोहड़ू उपमण्डल के चिडग़ांव इलाके में एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। गुरुवार देर रात हुए इस हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हैं। हादसा चिडग़ांव के दूरदराज क्षेत्र खाबल में हुआ।
खाबल पंचायत के पूर्व प्रधान और पूर्व उपप्रधान की हादसे में मौत हो गई। देर रात रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर मृतकों व घायलों को खाई से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया। दुर्गम इलाका होने की वजह से प्रशासन को राहत व बचाव कार्य करने में दिक्कतें आई। कार में सवार सभी लोग एक ही गांव के रहने वाले थे।
मृतकों की पहचान पूर्व प्रधान खाबल पृथ्वी राज (32), पूर्व उपप्रधान खाबल सत्य प्रकाश (41), व चालक अनिल (32) के तौर पर हुई है। घायलों में अवन्तिका (18) औऱ त्रिलोक (17) शामिल हैं। ये सभी खाबल के सौंदाडी गांव के निवासी हैं। ये लोग चिडग़ांव से अपने गांव लौट रहे थे कि इनकी कार हादसे का शिकार हो गई।
रोहड़ू के डीएसपी रविन्द्र नेगी ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। वहीं, एक घायल को रोहड़ू से आइजीएमसी रैफर किया गया है। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।