दरगेला, नितिश पठानियां
आज दिनांक 07-03-2021 को दरगेला की प्रधान भारती कुमारी और उप-प्रधान संदीप कुमार की अगुवाई में दरगेला पंचायत की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने सफाई अभियान छेड़ा।
इस अभियान के तहत उन्होंने दरगेला में स्थित छिंज मेला मैदान और उसके आसपास के क्षेत्र की सफाई की। इस मुहिम में दरगेला पंचायत के प्रधान उप-प्रधान, वार्ड सदस्य और स्थानीय लोगों ने अपना सहयोग दिया।