काँगड़ा,राजीव जस्वाल
विधानसभा क्षेत्र कांगड़ा के अंतर्गत ग्राम पंचायत बोहड़क्कालू के वार्ड नं. 3 में ट्रैक्टर से थ्रैसिंग करते समय गेहूं में आग लग गई और जलकर राख हो गई।
जानकारी के अनुसार अर्जुन सिंह पुत्र मिश्र सिंह निवासी बोहड़क्कालू की थ्रैसिंग के लिए इकट्ठी की गई गेहूं में अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गई, जिससे उसकी सारी गेहूं जलकर राख हो गई। किसान का लगभग 15000 के करीब नुक्सान होने का अनुमान है। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।