काँगड़ा-राजीव जस्वाल
यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट हिमाचल प्रदेश के उपाध्यक्ष एवं त्रिगर्त प्रेस क्लब जिला कांगड़ा के महासचिव राकेश कथूरिया को खालिस्तान की धमकी मिली है कि 15 अगस्त को झंडा ना फहराएं और घर से बाहर ना निकले अन्यथा उड़ा दिए जाएंगे इस धमकी भरे फोन से दहशत का माहौल है।
पुलिस ने शिकायत दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है इस बीच खुफिया तंत्र भी सतर्क हो गया है ।पुलिस ने राकेश कथूरिया के बयान दर्ज कर लिए हैं और छानबीन शुरू कर दी है। इस बीच राकेश कथूरिया ने पुलिस को बताया कि उन्हें 2 अगस्त को करीब 4 बजे यूनाइटेड किंग्डम के फोन नम्बर + 442394313938 से अज्ञात व्यक्ति का फोन आया कि 15 अगस्त को झंडा ना फहराएं अन्यथा अंजाम बुरा होगा।
पुलिस ने राकेश कथूरिया की शिकायत दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है राकेश कथूरिया ने कहा है कि वे खालिस्तानियों की इस धमकी से डरने वाले नहीं हैं और भारत माता की आन बान और शान तिरंगे झंडे को फहराएंगे। इस बीच शहर की अनेक संस्थाओं व बुद्धिजीवियों ने उनके साथ तिरंगा लहराने का संकल्प लिया है।
बाल्मीकि कल्याण सभा के संयोजक सुदेश सिहोन्त्रा का कहना है कि वे अपने पूरे साथियों के साथ झंडा लहराएंगे जिला शिकायत निवारण कमेटी के सदस्य सतीश चौधरी सनातन धर्म सभा के उपाध्यक्ष नरेंद्र तरहेंन विशेष ओलंपिक भारत के जिला अध्यक्ष प्रशांत भसीन त्रिगर्त प्रेस क्लब जिला कांगड़ा पंजीकृत के प्रधान सुरेंद्र कालरा संदीप चौधरी दीपक ऋषि शर्मा अशोक गौतम श्याम वर्मा सहित अनेक लोगों ने राकेश कथूरिया के साथ तिरंगा फहराने की शपथ ली है।