नाहन, 28 अगस्त – नरेश कुमार राधे
राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 707 पर एक तेज रफ्तार बोलेरो कैंपर ने सड़क किनारे चल रहे एक राहगीर को टक्कर मार दी। इस दौरान चालक गाड़ी समेत मौके से फरार हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार सड़क के किनारे पैदल जा रहे हैं इंदर सिंह को कफोटा की तरफ से तेज गति से आ रही बोलेरो कैंपर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि इंदर सिंह घायल होकर नीचे गिर पड़ा।
चालक खजान सिंह कफोटा के पभार गांव का बताया जा रहा है। पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर शनिवार को उसका मेडिकल करवाया गया है।
रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा होगा कि क्या चालक ने नशे का सेवन किया था या नहीं। हालांकि प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि चालक ने किसी प्रकार के नशे का सेवन किया हुआ था।
वहीं, हादसे में घायल व्यक्ति की पहचान इंदर सिंह (33) पुत्र चानिया राम गांव टिटियाना जिला सिरमौर के रूप में हुई है।
हादसे के बाद घायल व्यक्ति को नाहन मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद पीड़ित व्यक्ति को पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया।