सिरमौर – नरेश कुमार राधे
पांवटा साहिब के माजरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत धौलाकुआं में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया। उत्तराखंड नंबर की एक स्कूटी को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार, स्कूटी (UK 07FC-8510) पर सवार दो युवक पांवटा साहिब से नाहन की ओर जा रहे थे। धौलाकुआं के समीप पहुंचते ही एक ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया।
108 एंबुलेंस की मदद से घायल युवक को पांवटा अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार जारी है। पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में दोनों युवक बाहरी राज्य के निवासी बताए जा रहे हैं। ट्रक चालक की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे का इलाज अस्पताल में चल रहा है। मृतक का पोस्टमार्टम पांवटा अस्पताल में किया जाएगा।