तुझे पराई क्या पड़ी अपनी नवेड़ तू, सत महाजन पर व्यानबाजी पड़ेगी महंगी

--Advertisement--

प्रागपुर, आशीष कुमार

आज पत्रकार वार्ता करते हुए, कर्मचारी कल्याण बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष ठाकुर सुरिन्द्र सिंह मनकोटिया ने भाजपा नेता व वन मंत्री राकेश पठानिया की, यह कहते हुए, कड़े शब्दों में भर्त्सना की कि तुझे पराई क्या पड़ी अपनी नवेड़ तू । उन्होनें कहा कि सत महाजन पर व्यानबाजी महंगी पड़ेगी।

आज हर जगह भाजपा पार्टी टूटी और बिखरी पड़ी हुई है , इन के कलपुर्जे तो बीजेपी से संभाले नहीं जा रहे हैं। विपरीत इसके वे दूसरों पर लांछन लगाकर नैया पार करने के चक्कर में हैं।

मंहगाई इन से कंट्रोल नहीं हो रही है, बेरोजगारी चरम सीमा पर है, युवा दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं, कोरोना में यह बिल्कुल फेल हुए हैं, इन सबसे ध्यान बंटाने के लिए यह जुमलेवाज पार्टी नया शिगूफा छोड़ते हैं। बड़े-बड़े इंडस्ट्रीयलिस्ट देश चला रहे हैं, यह इनके आगे पंगु बने हुए हैं।

मनकोटिया ने आगे कहा कि ऐसे मंत्री को फतेहपुर का इंचार्ज बना दिया गया है जो पालमपुर में, हाल ही में, मुंह की खा कर आए हैं । जिन्होंने पालमपुर में 15 में से मात्र 2 सीटें जीतवाई हों, वे फतेहपुर में भी बौने ही साबित होंगें।

अपनी आगामी हार देखकर हिमाचल की शान रहे विकास के मसीहा फील्ड मार्शल स्वर्गीय श्री सत महाजन जी पर फोड़ कर उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रहा है। उन्होंने कहा की यह कदापि बर्दाश्त नही किया जायेगा ।

उन्होंने कहा कि आजकल बीजेपी में लोकल और बाहरी की लड़ाई में लोकप्रिय नेता स्वर्गीय श्री सत महाजन के ऊपर जो अनाप-शनाप बयान बाजी बीजेपी के नेता कर रहे हैं उनको यह नहीं पता कि इन क्षेत्रों में जो भी विकास हुआ है वह स्वर्गीय सत महाजन जी की देन है ।

बीजेपी अपना प्रत्याशी तो घोषित नहीं कर पा रही और साथ में महंगाई से पूरे देश के लोगों का हाल खराब कर रखा है अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए उल्टा लोकप्रिय नेता श्री सत महाजन पर घटिया बयान बाजी कर रहे हैं ऐसा सहन नहीं किया जाएगा अपनी लड़ाई और नकामयावी का ठीकरा दूसरे के सिर फोड़ना अच्छी बात नहीं।

अंत में मनकोटिया ने कहा कि “अबकी बार चक्की बार” की कहावत दोहराई जाएगी और इसका अनुसरण करते हुए फतेहपुर में कांग्रेस की एक बहुत बड़े मार्जिन से जीत होगी।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...