तीन मंजिला मकान जलकर राख, दो परिवार बेघर, 90 लाख का नुक्सान

--Advertisement--

हिमखबर डेस्क

कोटखाई उपमंडल के अंतर्गत जाशला गांव में सोमवार सुबह एक तीन मंजिला मकान आग की भेंट चढ़ गया। आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। लकड़ी-पत्थर से बना यह मकान पूरी तरह जलकर राख हो गया, जिसमें 12 कमरे और दो रसोईघर थे। इस मकान में दो परिवार लायक राम पुत्र कन्या राम और सुंदर सिंह पुत्र लायक राम निवास कर रहे थे।

आगजनी में घर का सारा राशन, कपड़े और घरेलू सामान जल गया। गनीमत रही कि घटना सुबह के समय हुई, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। बताया जा रहा है कि आग लगते समय घर में दो बुजुर्ग मौजूद थे, जो समय रहते बाहर निकल आए, अन्यथा कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी।

हालांकि स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर पावर स्प्रेयर व अन्य साधनों से आग बुझाने का प्रयास किया। इसके बाद कोटखाई और टिक्कर से फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक सबकुछ जलकर खाक हो चुका था। प्रशासन के अनुसार प्रारंभिक नुक्सान लगभग 90 लाख रुपए आंका है।

नायब तहसीलदार कोटखाई कलम सिंह के बोल

नायब तहसीलदार कोटखाई कलम सिंह ने मौके का निरीक्षण कर बताया कि प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवारों को तत्काल राहत के तौर पर 30 हजार रुपए नकद, 6 कंबल और 2 तिरपाल उपलब्ध करवाए गए हैं। फिलहाल पीड़ित परिवारों को पड़ोसियों के घर में अस्थायी रूप से ठहराया गया है। आगे की राहत राशि हेतु आरएमएस पोर्टल पर आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...