‘ताजमहल में बम लगा है, सुबह नौ बजे फटेगा’, आखिर किसने भेजी धमकी भरी ई-मेल?

--Advertisement--

हिमखबर – व्यूरो रिपोर्ट

विश्व प्रसिद्ध ताजमहल को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। पर्यटन विभाग को मंगलवार को ई-मेल के माध्यम से ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। मेल में लिखा, ‘ताजमहल में बम लगा है, जो सुबह नौ बजे फटेगा।

’ ई-मेल मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने पूरे ताजमहल परिसर में जांच की। बम निरोधक दस्ता बुलाकर स्मारक के आसपास भी जांच कराई है। गौरतलब है कि पूर्व के बरसों में भी ताजमहल में बम धमाके करने की धमकी दी जा चुकी है।

ताजमहल में पर्यटकों के बीच भगदड़ जैसे हालात न हों, इसलिए सुरक्षा बलों ने सबको एक साथ निकलने के लिए घोषणा नहीं की। डॉग और बम स्क्वायड सर्च कर अभियान जारी रखा गया। हालांकि पुलिस के तलाशी अभियान के कारण पर्यटक भी जल्दी निकल रहे थे।

पुलिस उपायुक्त नगर सूरज राय के बोल

पुलिस उपायुक्त नगर सूरज राय ने बताया कि धमकी भरे ई-मेल की जांच की जा रही है। ईमेल किसने और कहां से भेजा यह पता कराया जा रहा है, वहीं ताजमहल के आसपास सुरक्षा पहले से ही रहती है, जिसे और पुख्ता किया गया है। चेकिंग की जा रही है। किसी तरह की संदिग्ध वस्तु तो नहीं रखी गई है।

एसीपी ताज सुरक्षा सैयद अरीब अहमद के बोल

अपर पुलिस आयुक्त (एसीपी) ताज सुरक्षा सैयद अरीब अहमद ने बताया कि जांच की जा रही है। ताजमहल के पास सुरक्षा एजेंसियां तैनात हैं।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...