व्यूरो, रिपोर्ट
तहसीलदार के माध्यम से भारतीय मजदूर संघ के द्वारा आशा कार्यकर्ता ने दिया सीएम को ज्ञापन| भारतीय मजदूर संघ के कार्यकारणी अध्यक्ष मेला राम की अध्यक्षता में और गोपाल चौधरी व बीएमएस के अन्य पदाधिकारी वआशा कार्यकर्ता संघ की जिला जनरल सेक्टरी दया ठाकुर यशोदा गुरु चरणी संतोष व अन्य आशा कार्यकर्ता ने मुख्यमंत्री जी को सौंपा ज्ञापन |
आशा कार्यकर्ता संघ की जिला सचिव दया ठाकुर ने कहा की 2000 से गुजारा नहीं होता| आशा कार्यकर्ता की स्थाई पॉलिसी बनाई जाए और जब तक पॉलिसी नहीं बनती तब तक कम से कम आशा कार्यकर्ता को 18000 न्यूनतम वेतन दिया जाए| इस करोना काल में अपनी ड्यूटी इमानदारी से कर रही है फिर भी हम आशा कार्यकर्ता अपने आप को ठगा सा ही महसूस कर रहे हैं|