बिलासपुर, सुभाष
हिमाचल प्रदेश के तकनीकी शिक्षा मंत्री रामलाल मारकण्डा ने पहली मर्तबा अपनी आपबीती मीडिया के सामने रखते हुए जनता से कोरोना माहमारी से सावधान रहने की अपील की है. जी हां रामलाल मारकण्डा बिलासपुर के नमहोल रेस्ट हाउस पहुंचे थे।
जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए जनता से अपील की है कि कोरोना माहमारी किसी बड़े खतरे से कम नहीं है और वह खुद इसके भुगतभोगी है. वहीं मंत्री रामलाल मारकण्डा ने जनता से घरों में ही रहने की अपील करते हुए जरूरी काम होने पर ही बाहर जाने, मास्क को अच्छे से पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए समय समय पर साबुन से हाथ धोने की भी अपील की है.
गौरतलब है कि रामलाल मारकण्डा ने अक्टूबर 2020 में अटल टनल उदघाटन के बाद आरटीपीसीआर टेस्ट करवाया था जिसमे उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी, वहीं रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद रामलाल मारकण्डा का अस्पताल में इलाज चला और वह स्वस्थ हो गए थे.
वहीं अपनी आप बीती बताने के बाद मंत्री रामलाल मारकण्डा ने कहा कि तकनीकी शिक्षण संस्थान कब खोलने है इसका फैसला कैबिनेट मीटिंग में होगा और अगर आने वाले समय में संस्थान खोले जाते है तो इसको लेकर पहले एसओपी जारी की जाएगी ताकि उसका पालन करते हुए सावधानी के साथ संस्थान खोले जा सकें.