हिमखबर डेस्क
हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने एक ऐतिहासिक मोड़ लेते हुए पहली बार नियमित आधार पर शिक्षकों की भर्ती करने का निर्णय लिया है। तकनीकी विश्वविद्यालय में कुल 33 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिसमें शिक्षकों के 32 पद और एक ट्रेनिंग एवं प्लेसमैंट ऑफिसर का पद शामिल है।
इच्छुक अभ्यर्थी 22 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। अब तक जहां विश्वविद्यालय में लगभग 35 शिक्षक गेस्ट फैकल्टी के रूप में कार्यरत थे, वहीं इस बार 33 स्थायी पदों पर योग्य शिक्षकों का चयन किया जाएगा। इससे न केवल शिक्षण गुणवत्ता में सुधार होगा, बल्कि छात्रों को भी एक बेहतर शैक्षिक अनुभव मिलेगा।
ये भरे जाएंगे पद
तकनीकी विश्वविद्यालय में प्राध्यापक का 1, सह प्राध्यापक के 3 (कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के 2, प्रबंधन का 1), सहायक प्राध्यापक के 28 और ट्रेनिंग एवं प्लेसमैंट ऑफिसर का 1 पद भरा जाएगा।
विषयवार पदों का ब्याैरा
तकनीकी विश्वविद्यालय में विषयवार पदों की बात करें तो कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के 11 पद (8 सहायक प्राध्यापक, 2 सह प्राध्यापक, 1 प्राध्यापक), अंग्रेजी के 2 पद (सहायक प्राध्यापक), पर्यावरण विज्ञान के 2 पद (सहायक प्राध्यापक), प्रबंधन के 7 पद (6 सहायक प्राध्यापक, 1 सह प्राध्यापक), गणित के 4 पद (सहायक प्राध्यापक), भौतिकी के 4 पद (सहायक प्राध्यापक) और योग के 2 पद (सहायक प्राध्यापक) भरे जाएंगे।
ये रहेगा आवेदन शुल्क
तकनीकी विश्वविद्यालय के कुल सचिव कमल देव सिंह कंवर ने बताया कि इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क भी तय कर दिया गया है। इसके तहत सामान्य, ओबीसी, एक्स-सर्विसमैन सहित अन्य के लिए 2000 और एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस व बीपीएल अभ्यर्थियों को 1000 रुपए शुल्क देना होगा।