ड्राइविंग प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित करने पर मिलेगा 85 प्रतिशत तक अनुदान

--Advertisement--

ड्राइविंग प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित करने के लिए योजना शुरू, केन्द्र स्थापित करने पर मिलेगा 85 प्रतिशत तक अनुदान।

मंडी – अजय सूर्या 

भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा राज्य में ड्राइविंग प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित करने की महत्वाकांक्षी योजना आरंभ की गई है।

इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक केन्द्र के लिए अधिकतम 250 करोड़ तक की परियोजना लागत निर्धारित की गई है, जिसमें से 85 प्रतिशत तक की राशि भारत सरकार द्वारा अनुदान स्वरूप प्रदान की जाएगी।

इच्छुक संस्थाएं निर्धारित प्रारूप में शीघ्र आवेदन प्रस्तुत करें, ताकि पात्र प्रस्तावों का चयन कर उन्हें आगे की प्रक्रिया में सम्मिलित किया जा सके।

यह जानकारी वाहन पंजीयन एवं अनुज्ञापन अधिकारी (एसडीएम) सदर मंडी रूपिन्द्र कौर ने दी। उन्होंने बताया कि इस योजना का उद्देश्य चालक प्रशिक्षण अवसंरचना को आधुनिक और सुदृढ़ बनाना है, ताकि प्रशिक्षित चालकों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके तथा सड़क सुरक्षा को व्यापक रूप से बढ़ावा मिल सके।

उन्होंने बताया कि प्रस्तावित केन्द्रों में स्वचालित ड्राइविंग टैस्ट ट्रैक, कक्षा-कक्ष आधारित प्रशिक्षण, सिमुलेटर आधारित अभ्यास तथा सड़क सुरक्षा से संबंधित व्यवहारिक प्रशिक्षण जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।

एसडीएम ने कहा कि यह योजना न केवल चालक प्रशिक्षण की गुणवत्ता को बेहतर बनाएगी, बल्कि सड़क दुर्घटनाओं में भी उल्लेखनीय कमी लाने में सहायक सिद्ध होगी।

प्रशिक्षित चालकों की संख्या में वृद्धि से वाहन संचालन अधिक सुरक्षित होगा और लोगों में ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता भी बढ़ेगी।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

टांडा मेडिकल कॉलेज की ऐतिहासिक उपलब्धि, उत्तर भारत का सबसे छोटी उम्र का मरीज सुनने लगा आवाज

काँगड़ा - राजीव जस्वाल हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला में...

मानसून की मार…उजड़ गई जिंदगी, तहस-नहस हो गए घर, खाना-पानी कुछ बचा नहीं

मंडी - अजय सूर्या आसमान से बरसी आफत के बीच...