ड्राइवर को बंधक बनाकर मांगे 50 हजार, बीस हजार लेने के बाद छीने गाड़ी के कागजात, गिरफ्तार

--Advertisement--

ड्राइवर को बंधक बनाकर मांगे 50 हजार, बीस हजार लेने के बाद छीने गाड़ी के कागजात, गिरफ्तार

जोगिंद्रनगर/मंडी – अजय सूर्या

पुलिस थाना जोगिंद्रनगर के अंतर्गत एक व्यक्ति को बहला फु सला कर ले जाने और बंधक बनाकर फिरौती लेने के आरोप में पुलिस द्वारा दो लोगों को हिरासत में लिया है। उपमंडल के रोपा पद्धर निवासी सूरज कुमार पुत्र नाग चंद ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 18 अप्रैल को शाम लगभग 5:30 बजे महेंद्र सिंह को विजय कुमार पुत्र चरण दास गांव जिमजिमा ने फ ोन करके गाड़ी लेकर बुलाया।

इसके बाद वह जोगिंद्रनगर पहुंचने विजय कुमार खुद कार चलाने की बात की और चौंतड़ा चलने के लिए कहा, लेकिन चौंतड़ा पहुंचने पर कार को न रोक कर बैजनाथ की तरफ ले गया। रास्ते में विजय को एक और व्यक्ति को कार में बिठा लिया।

इसके बाद बैजनाथ के समीप अवाई नाग मोड पर सुनसान जगह पर गाड़ी को खड़ा कर दिया और कुछ देर में विजय के अन्य साथी भी बाइक द्वारा पहुंच गए, जिसके बाद उन्होंने महेंद्र सिंह से उसका मोबाइल, एटीएम कार्ड छीन लिया। विजय कुमार व उसके साथी उन्हें कार में डालकर गुनेहड़ ले गए, जहां से महेंद्र किसी तरह वहां से भाग गया और विजय कुमार व साथियों ने शिकायतकर्ता को बंधक बना लिया।

कुर्सी में रस्सी के साथ बांध करके 50 हजार रुपए की मांग की। रात भर इन लोगों ने सूरज को बंधक बना रखा और सुबह होने पर इसने अपनी पत्नी से अपने खाते में 20000 रुपए मंगवाए। इसके बाद तीस हजार रुपए और मांगे और मोबाइल तथा गाड़ी के दस्तावेज आदि छीन लिए। बाद में आरोपियों ने शिकायतकर्ता को छोड़ दिया।

पुलिस थाना प्रभारी जोगिंद्रनगर सकीनी कपूर के बोल

पुलिस थाना प्रभारी जोगिंद्रनगर सकीनी कपूर ने बताया कि मामले में और भी आरोपी वांछित हैं, जिन्हें शीघ्र ही काबू में लिया जाएगा।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

लवी मेला के महत्व को बढ़ाना प्राथमिकता – उपायुक्त

हिमखबर डेस्क उपायुक्त शिमला एवं अध्यक्ष लवी मेला रामपुर अनुपम...