ककीरा- भूषण गुरुंग
आज ककीरा जरई के पंचायत भवन मे 8 वी बार टीकाकरण महोत्सब का आयोजन डॉ ऋचा के अगुवाई मे किया गया । जिसमें सभी वर्ग के लोगो को पहली और दूसरी डोज के टीके लगाए गए। जैसे ही लोगो को पता चला कि ककीरा के जरई पंचायत मे कोविड सील्ड का वैक्सिनशन लगाया जा रहा। तो लोगो की भीड़ इकट्ठी होनी शुरू होनी हो गई। वैक्सिनशन से पहले सभी लोगो का कोविड के दोनों टेस्ट किया गया । उसके बाद ही वैक्सिनशन शुरू किया गया।
ककीरा पीएचसी के सीनियर डॉ ऋचा ने बताया कि शाम तक लगभग 250 से अधिक लोगो को टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है। डॉ ऋचा ने बताया कि जिस तरह से दुबारा कोविड के केस बढ़ रहे है। लोगो को खुद व खुद आ कर के अपना व अपने परिबार का टीकाकरण करवाना चाहिए। ताकि कोविड के तीसरी लहर से बचा जा सके ।
उन्होंने लोगो से अपील कि, कि कोविड सोल्ड के वैक्सीन लोगो को सरकार द्वारा बिल्कुल ही फ्री में लगाए जा रहे है।इसलिए इस का लाभ उठायें। ताकि इस महामारी से बचा जा सके । डॉ ऋचा ने लोगो को हर समय मास्क का प्रयोग और बार बार हैंड वाश और दो गज की दूरी बनाये रखने को कहा।।इस मौके में पीएचसी स्टाफ, पंचायत प्रति निधि, आशा वर्कर ओर पुलिस स्टाफ मौजूद थे।