डीएसपी कार्यालय के नजदीक मिला शव, बदबू आने पर लगी भनक
सिरमौर – नरेश कुमार राधे
जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां यमुना पाथ पर यमुना नदी के किनारे एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका हुआ पाया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया।
जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, तो शव को बरामद करने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। शव एक गहरी खाई में पेड़ से लटका हुआ था, जिससे उसे निकालना काफी चुनौतीपूर्ण साबित हुआ।
एसएचओ देवी सिंह के बोल
एसएचओ देवी सिंह ने बताया कि ‘स्थानीय लोगों ने बीते तीन चार दिनों से यहां बदबू आने की शिकायत दी थी, जब पुलिस मौके पर पहुंची तो एक शव को पेड़ पर लटका पाया। ये शव शायद चार से पांच दिन पुराना है। शव बुरी तरह से सड़ चुका है, इससे साफ है कि ये कई दिनों से यहां पड़ा है।
एसएचओ देवी सिंह ने बताया कि ‘पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतक की पहचान की कोशिश की जा रही है। अंदाजा लगाया जा सकता है कि मृतक व्यक्ति की उम्र 40 साल के लगभग है। जांच के बाद ही व्यक्ति के नाम और एड्रेस की पहचान हो पाएगी। जांच के बाद ही मौत के कारणों का पता लग पाएगा।
डीएसपी कार्यालय के नजदीक कई दिन से लटका रहा शव
यह घटना विशेष रूप से चौंकाने वाली है, क्योंकि जहां से शव बरामद हुआ है वो स्थान डीएसपी कार्यालय के बेहद पास है और यमुना पाथ पर प्रतिदिन सैकड़ों लोग घूमने आते हैं। कई कपल्स यहां शाम को समय बिताते हैं, लेकिन किसी ने भी शव को नहीं देखा। डीएसपी कार्यालय के पास कई दिनों से शव लटका रहा और पुलिस को खबर भी नहीं हुई।