शाहपुर – अमित शर्मा
डीएवी पब्लिक स्कूल तियारा की प्रधानाचार्या एकता ने जानकारी सांझा करते हुए बताया कि स्कूल के 7 विद्यार्थियों का चयन राष्ट्रीय स्तर की ताई कवांडो प्रतियोगिता के लिए हुआ। पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ में मतसोगी डू जम्मू द्वारा यह प्रतियोगिता करवाई गई। इस प्रतियोगिता में भारत के 18 राज्यों से 780 विद्यार्थियों ने अंडर 14, 17 और 19 में भाग लिया।
यह डीएवी तियारा के लिए बहुत हर्ष की बात है कि डी0 ए0 वी0 के 3 छात्रों ने 1 स्वर्ण और 2 कांस्य पदक पर अपना दबदबा बनाया। जिसमें कक्षा पांचवी की नव्या ठाकुर ने अंडर 14 में स्वर्ण झटका और इसी श्रेणी में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नेपाल में खेलेंगी और कक्षा चौथी की वैष्णवी और सात्विक ने कांस्य मेडल झटका।
ताई कवांडो के कोच विजय डोगरा की मेहनत रंग लाई और उन्होंने इस सब का श्रय बच्चों की कड़ी मेहनत, अभिवावकों की निष्ठा और स्कूल की कुशल भागीदारी की वजह से हुआ।
स्कूल के चेयरमैन जस्टिस प्रीतम पाल, क्षत्रिय अधिकारी डॉ बिक्रम सिंह, मैनेजर डॉ रश्मि जामवाल और प्रधानाचार्य एकता अत्तरी ने अभिवावकों को बधाई दी और विद्यार्थियों को इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं व्यक्त कीं।