धर्मशाला 07 जुलाई: राजीव जस्वाल
अधीक्षक डाकघर धर्मशाला मंडल रामतीर्थ शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय डाक विभाग, धर्मशाला मंडल धर्मशाला द्वारा केवल धर्मशाला मंडल के अन्तर्गत डाक जीवन बीमा और ग्रामीण डाक जीवन बीमा के प्रत्यक्ष अभिकर्ताओं(डायरेक्ट एजेंट) की नियुक्ति हेतु आवदेन मांगे जा रहे हैं।
शर्मा ने बताया कि आवेदक की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास तथा आयु सीमा 18 से 50 वर्ष होनी चाहिए।
इच्छुक आवेदक अपना आवेदन पत्र अपने नजदीकी डाकघर से लेकर, दस्तावेजों के साथ अधीक्षक, डाकघर धर्मशाला के कार्यालय में स्वयं या स्पीड पोस्ट के माध्यम से 21 जुलाई, 2021 तक जमा करवा सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01892-226924 या 94186-73287 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
Yes
Village khijwari post Ronhat Teh Shillai Distt Sirmaur pin 173027