चम्बा – भूषण गुरुंग
हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के पर्यटक स्थल डलहौजी और उसके आस पास ऊंचाई वाले इलाकों में तेजी से ठंड बढ़ रही है। इसके कारण जंगल में रहने वाले भालू जंगल छोड़कर खाने की तलाश में शहर पहुंच गए हैं। शहरों में भालुओं को कचरे में खाना ढूंढते हुए देखा जा सकता है।
अब हालात ऐसे बनते जा रहे है कि ठंड बढ़ने के साथ डलहौजी शहर और आसपास के इलाकों में रात हो या दिन भालुओं की दहशत देखने को मिल रही है। बड़े बड़े जंगली भालू शाम होते ही ग्रामीण इलाकों व शहर के आम रास्तों और सड़कों के बीच पड़े हुए कचरे में खाना ढूंढते हुए देखे जा सकते हैं।
इन जंगली भालुओं के शहर में प्रवेश करने और घूमने से शहरवासियों पर खतरा मंडराने लगा है। शहर में भालुओं की बढ़ती आमद को रोकने व शहरवासियों को बचाने वन विभाग के पास फिलहाल कोई इंतजाम नहीं है।
स्थानीय लोग वन विभाग से इन जंगली भालुओं की रोकथाम करने की गुहार लगा रहे हैं ताकि यह जंगली भालू शहर के बीच पहुंचने पर किसी को किसी तरह की हानि न पहुंचा सकें।
आपको बता दे कि पिछले 15 दिनों में कई जंगली भालू शहर के आबादी वाले क्षेत्रों में लगातार घूमते हुए दिखे हैं। जिस कारण लोग सहमे हुए हैं। लोग अंधेरा पसरने से पहले ही अपने घरों में चले जाते हैं।