सोलन – रजनीश ठाकुर
सोलन शहर के डमरोग रोड़ पर पार्किंग को लेकर हुए विवाद की वजह से एक युवक की हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार भी किया है तथा मामले की छानबीन की जा रही है।
जानकारी के अनुसार सोमवार को सुबह करीब 2:30 बजे पारस निवासी थरोच चौपाल अपने दोस्त के जन्मदिन की पार्टी मना कर वापिस घर जा रहा था। पारस की गाड़ी में उसके साथ पांच अन्य दोस्त भी बैठे हुए थे। पाजो गांव के समीप उसकी पार्किग को लेकर ग्रामीणों से बहस हो गई।
मारपीट के दौरान मौत
बहस इतनी आगे बढ़ गई कि पारस की मारपीट के दौरान मौत हो गई। जबकि उसके साथ मौजूद पांच अन्य दोस्तों को भी चोटें लगी हैं। इनमें दो युवतियां व तीन युवक बताए जा रहे हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो आरोपितों को गिरफ्तार भी कर लिया है।
आरोपित की पहचान बाकी
हालांकि पुलिस अभी इस बात का खुलासा नहीं कर रही है कि यह आरोपित कौन हैं। बताया जा रहा है कि पारस सोलन के सूर्या विहार के समीप रहता था तथा यहां पर सेना में भर्ती होने की प्रशिक्षण कर रहा था।
एसपी सोलन वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है तथा आरोपितों की पहचान भी कर ली गई है। इस मामले में अभी छानबीन जारी है।