ठगी का शिकार हुए व्यक्ति ने दिखाई चतुराई, नकली सोने की ईंट बेचने वाले गिरोह 2 सदस्य काबू

--Advertisement--

ठगी का शिकार हुए व्यक्ति ने दिखाई चतुराई, नकली सोने की ईंट बेचने वाले गिरोह 2 सदस्य काबू।

बिलासपुर – सुभाष चंदेल 

बिलासपुर जिले के हीरापुर निवासी नंदलाल को 2 लाख रुपए में नकली सोने की ईंट बेचने वाले गिरोह के 2 शातिर आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

ठगी के शिकार नंदलाल की चतुराई से ही यह गिरोह पकड़ा गया। घटना की शुरूआत एक फोन कॉल से हुई। 2 अक्तूबर, 2023 को राजस्थान के भरतपुर जिले के भंडारा गांव निवासी यूसुफ उर्फ राजू ने नंदलाल से संपर्क किया और बताया कि मकान की नींव की खुदाई में उसे सोने की तीन ईंटें मिली हैं।

पैसों की जरूरत होने के कारण वह उन्हें बेचने को तैयार है। लालच में आए नंदलाल ने रिश्तेदारों से पैसे जुटाए और राजस्थान पहुंचकर 640.90 ग्राम वजनी नकली ईंट के बदले 2 लाख रुपए दे दिए।

जब नंदलाल ने ईंट की जांच करवाई तो यह नकली निकली। इसके बाद उसने ठगों से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उनका फोन बंद आने लगा। लगभग 4 महीने बाद राजू ने फिर से नंदलाल को फोन किया और कहा कि उसके पास 2 और सोने की ईंटें हैं।

इस बार नंदलाल ने समझदारी दिखाई और ठग को झांसे में लेते हुए कहा कि वह पैसे का इंतजाम कर चुका है, लेकिन आंख के ऑप्रेशन के कारण कहीं आ नहीं सकता। उसने ठगों को बिलासपुर आने के लिए राजी कर लिया।

जैसे ही आरोपी राजू और उसका साथी इम्तियाज (नूह, हरियाणा निवासी) ठगी की योजना को अंजाम देने पहुंचे तो पुलिस पहले से तैयार थी। रुकमणि चौक पर लगाए गए नाके में दोनों को पकड़ लिया गया और उनके पास से 1290 ग्राम वजनी सोनेनुमा नकली ईंटें बरामद की गईं।

डीएसपी मदन धीमान के बोल 

डीएसपी मदन धीमान ने बताया कि आरोपियों को अदालत में पेश कर 3 मार्च तक पुलिस रिमांड पर लिया गया है। नकली ईंटों की जांच कर यह पता लगाया जाएगा कि वे किस धातु से बनी हैं, साथ ही पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस गिरोह में और कौन-कौन शामिल हैं।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

मानसून सत्र की तिथियां तय, आशा वर्करों के 290 पद भरने की मंजूरी, जानें कैबिनेट मीटिंग के बड़े फैसले

शिमला - नितिश पठानियांमुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की...

IEC विश्वविद्यालय ने शाहपुर में लगाया निःशुल्क फिजियोथेरेपी कैम्प, 50 मरीजों को मिला उपचार

शाहपुर - नितिश पठानियां अटल शिक्षा कुंज कालूझींडा स्थित आईसी...

देहर खड्ड के तेज बहाव में फंसी 5 जिंदगियां, लोगों ने ऐसे बचाई जान

ज्वाली - शिवू ठाकुर देहर खड्ड में वीरवार काे उस...