टोड़ापुर वन बीट क्षेत्र में मिला मानव कंकाल, नहीं हुई शिनाख्त, इलाके में सनसनी
सिरमौर – नरेश कुमार राधे
पुलिस थाना कालाअंब के तहत टोड़ापुर वन बीट क्षेत्र में 14 नवंबर को एक मानव कंकाल मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आसपास का विस्तृत निरीक्षण किया।
पुलिस जांच के दौरान कंकाल के धड़ पर सफेद और नीली धारियों वाली कमीज मिली। इसके साथ काले रंग की एक पुरानी और फटी पैंट भी पाई गई। पैंट की बेल्ट वाली फितियों में कपड़े की एक डोरी बंधी हुई थी। मृतक के हाथों के नाखून काफी बड़े थे। खोपड़ी के पास सफेद और हल्के भूरे रंग के कुछ बाल भी दिखाई दिए।
पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक अवलोकन से लगता है कि मृतक की मानसिक स्थिति पहले से ठीक नहीं रही होगी। आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ और खोजबीन के बावजूद अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। मानव कंकाल को शिनाख्त के लिए डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन के मृतक गृह में रखा गया है।
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी व्यक्ति का कोई परिचित या परिजन लंबे समय से लापता है तो इसकी जानकारी पुलिस थाना कालाअंब में दी जाए। संपर्क करने के लिए टेलीफोन नंबर 01702-254100 जारी किया गया है।

