सिरमौर- नरेश कुमार राधे
रविवार दोपहर को पांवटा साहिब-कालाअंब नेशनल हाईवे 07 पर कटासन में टैंकर ट्राला से नाहन के दो युवकों को कुचलने वाले चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित चालक 24 वर्षीय शरीफ अली गांव बद्दी पुरवा डाकघर शहजाद नगर तहसील व जिला हरदोई, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। उसे सिरमौर पुलिस ने माजरा व पांवटा के बीच नाका लगाकर गिरफ्तार किया। आरोपित के खिलाफ नाहन सदर पुलिस थाना में मामला दर्ज हुआ है।
बता दें कि रविवार दोपहर बाद बाइक को टक्कर मारने के बाद चालक टैंकर सहित मौके से फरार हो गया था, जो कि धौलाकुआं के ही एक उद्योग में गुलशन पोलीओल्स में चालक की नौकरी करता है। वहीं, पुलिस ने चालक के लाइसेंस को सस्पेंड करने की सिफारिश करने का भी निर्णय लिया है।
रविवार दोपहर 3.30 बजे के आसपास कटासन देवी मंदिर के नजदीक सड़क हादसे में मोहल्ला गोविंदगढ़ के दो युवकों की मौत हो गई थी। एक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया था, जबकि दूसरे की नाहन मेडिकल कालेज लाते वक्त रास्ते में ही मौत हो गई। सोमवार दोपहर युवकों का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
प्रशासन ने रविवार शाम फौरी राहत के तौर पर स्वजन को 20-20 हजार की राशि सौंपी थी। उधर, जिला सिरमौर की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बबीता राणा ने चालक शरीफ अली को हिरासत में लिए जाने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि चालक का लाइसेंस सस्पेंड करने की सिफारिश भी की जा रही है।