73 साल के सीनियर सिटीजन मरीज ऑपरेशन थिएटर के बेड से उठ कर आ गए बाहर
काँगड़ा – राजीव जस्वाल
डॉ राजेंद्र प्रसाद राजकीय आयुर्विज्ञान चिकित्सा महाविद्यालय टांडा अस्पताल में सोमवार को समय पर ऑपरेशन ना करने पर एक सीनियर सिटीजन 73 वर्षीय मरीज कुलदीप चंद ने ऑपरेशन करवाने से मना कर दिया। मरीज ने आरोप लगाते हुए कहा की कंपकंपाती ठंड में ऑपरेशन थिएटर में मौजूद स्टाफ व डॉक्टरों ने ऑपरेशन समय पर न कर परेशान किया।
73 वर्षीय मरीज कुलदीप चंद 26 दिसंबर 2023 को अपना चैक उप करवाने के लिए टांडा अस्पताल पहुंचा था उपचार के बाद उसे बताया गया की आप के गाल ब्लैडर में पथरी है और ऑपरेशन करवाना पड़ेगा। उस के बाद मरीज को 26 रवरी ऑपरेशन की तारीख दे दी गई। मरीज उसके अनुसार 24 फरवरी को टांडा अस्पताल में दाखिल हो गया।
26 फरवरी को कुलदीप चंद को सुबह 6 बजे ऑपरेशन थिएटर ले जाया गया और उसे कहा कि ऑपरेशन का चौथा नंबर है। कंपकंपाती सर्दी में मरीज को ऑपरेशन के कपड़े पहना दिए। मरीज ने आरोप लगाया की दोपहर तक उसके बाद आए मरीजों के ऑपरेशन कर दिए गए। उसे बार बार रुकने के लिए कहा गया।
यह आरोप भी लगाया की अप्रोच वाले लोगों के ऑपरेशन पहले कर दिए जाते हैं। और आम गरीब मरीजों को कई दूर की तारीखें दी जाती हैं। मरीज ने कहा कि हाथ में लगी ड्रिप से जब ज्यादा खून निकलने लगा तो भी स्टाफ ने कोई ध्यान नहीं दिया।
मरीज ने कहा की फ्री की व्यवस्था के लिए बने हिमकेयर कार्ड से भी ऑपरेशन का भी पूरा सामान हिमकेयर कार्ड के अंतर्गत नहीं मिला और 4670 रुपए कैश में पेमेंट कर आधा सामान खरीदना पड़ा।
रसूखदार मरीजों के ऑपरेशन पहले
मरीज ने कुलदीप चंद ने आरोप लगाया कि टीएमसी में भेदभाव होता है। दोपहर तक उसके बाद आए मरीजों के ऑपरेशन कर दिए गए। उसे बार बार रुकने के लिए कहा गया। रसूखदारों लोगों के ऑपरेशन पहले कर दिए जाते हैं। गरीबों को तारीखें मिलती हैं।